कहीं लव जिहाद की भेंट न चढ़ जाए नीतीश सरकार, लव जिहाद पर बीजेपी-जेडीयू में गहरे मतभेद

कहीं लव जिहाद की भेंट न चढ़ जाए नीतीश सरकार, लव जिहाद पर बीजेपी-जेडीयू  में गहरे मतभेद

देश में ‘लव जिहाद ’के नाम पर नफरत और विभाजन का माहौल बनाया जा रहा है। संविधान और सीआरपीसी के प्रावधान दो वयस्कों को अपनी पसंद के जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्रता देते हैं, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो: जदयू

पटना ब्यूरो। बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की संयुक्त सरकार पर लव जिहाद का ग्रहण लग चुका है। लव जिहाद पर कानून बनाने के मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के बीच गहरे मतभेद उभर कर सामने आये हैं।

जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने पद संभालते ही अरुणाचल के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलकर इस बात के संकेत दे दिए है कि जनता दल यूनाइटेड बीजेपी को मनमानी नहीं करने देगा।

हमारे संस्कारो को कमज़ोरी न समझें: जदयू के नए अध्यक्ष

जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा, “हम जिनके साथ रहते हैं, पूरी इमानदारी से रहते हैं। साजिश नहीं रचते और किसी को धोखा नहीं देते हैं। हम सहयोगी के प्रति ईमानदार रहते हैं लेकिन कोई हमारे संस्कारों को कमजोरी न समझे।” उन्होंने कहा कि वह यह कोशिश करेंगे कि भविष्य में इस तरह का अवसर नहीं आए और कोई पीठ में छुरा भोंक नहीं पाए।

लव जिहाद के नाम पर नफरत का माहौल बनाया जा रहा: के सी त्यागी

वहीँ जनता दल यूनाइटेड के महासचिव केसी त्यागी ने लव जिहाद के मुद्दे पर बीजेपी का नाम लिए बिना बड़ा बयान दिया। जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केसी त्यागी ने कहा कि “देश में ‘लव जिहाद ’के नाम पर नफरत और विभाजन का माहौल बनाया जा रहा है। संविधान और सीआरपीसी के प्रावधान दो वयस्कों को अपनी पसंद के जीवन साथी चुनने के लिए स्वतंत्रता देते हैं, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो।”

लव जिहाद पर दबाव में हैं नीतीश कुमार: राजद

वहीं राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि इसका संदेश साफ है कि अब भाजपा को नीतीश कुमार की कतई परवाह नहीं है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार साहस दिखाकर कोई निर्णय लेते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक समाचार पत्र में खबर छपी है कि हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही बिहार में भी लव जिहाद के विरुद्ध कानून बनाया जाए। यह आवाज धीरे-धीरे तेज होने वाली है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने जिस प्रकार नीतीश जी के लिए चिराग पासवान का इस्तेमाल किया उसका उद्देश्य क्या था, यह धीरे-धीरे खुलने लगा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital