डायल100 के आरक्षक हंसमुख ने बचाई ट्रक चालक की जान

डायल100 के आरक्षक हंसमुख ने बचाई ट्रक चालक की जान

पांढुर्ना(गुड़डू कावले): मंगलवार की शाम भन्दागोंदी स्थित भोपाल नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग गोकुलधाम के पास अचानक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटने से ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक में काफी देर तक दबे पड़े रहे।

इस सड़क दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी सिद्धार्थ आखरे ने तत्काल पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 100 को घटना की जानकारी। जिसके बाद घटनास्थल पहुंची डायल हंड्रेड के आरक्षक हंसमुख सूर्यवंशी और पायलट रुकेश पाटिल ने ट्रक के अंदर दवे चालक और क्लीनर को रेस्क्यू के माध्यम से बाहर निकाला।

इस सड़क दुर्घटना में घायल ट्रक चालक और क्लीनर को शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक चावल से लदा ट्रक क्रमांक सीजी 07 ए वी 9265 बैतूल से छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जा रहा था। इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग गोकुलधाम के पास अचानक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटने के बाद घटना ग्रस्त हो गया।

समय रहते ट्रक चालक और क्लीनर की जान बचाने में पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 100के आरक्षक और चालक की सूझबूझ से जान बची है। जिन्हे शहर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital