फ़र्ज़ी खबर पर दीया मिर्ज़ा ने मीडिया को लताड़ा

फ़र्ज़ी खबर पर दीया मिर्ज़ा ने मीडिया को लताड़ा

मुंबई। देश के कई नामी चैनलों और वेबसाइटों पर सूत्रों के हवाले से प्रकाशित की गई एक खबर पर फिल्म अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने मीडिया को जमकर लताड़ा है।

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी के सूत्रों का हवाला देते हुए कई न्यूज़ चैनलों और अखबारों से जुडी वेबसाइटों ने दावा किया कि दीया का नाम ड्रग पेडलर्स अंकुश और अनुज केशवानी से पूछताछ के दौरान आया था।

कुछ मीडिया खबरों में एनसीबी के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि दीया के मैनेजर, जो कि ड्रग पेडलर अनुज की प्रेमिका थी, अपने अनुरोध के अनुसार, दीया को ड्रग्स की आपूर्ति करता था। एनसीबी ने 2019 में दीया द्वारा खरीदी गई दवाओं के विवरण पर अपने हाथ रखे हैं। दीया के प्रबंधक ने उसी के बारे में एक या दो बार कथित तौर पर ड्रग पेडलर से मुलाकात की थी।

एनसीबी के सूत्रों का नाम लेकर आई फ़र्ज़ी खबर पर बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने ट्वीट करके कहा कि वह “किसी भी रूप के नशीले या वर्जित पदार्थों की खरीद या सेवन नहीं करती हैं।”

दीया मिर्जा ने ट्वीट किया, “मैं इस खबर को झूठा, निराधार और गलत इरादों के साथ अस्वीकार करने का दृढ़ता से खंडन करना चाहूंगी। इस तरह की तुच्छ रिपोर्टिंग का मेरी प्रतिष्ठा पर सीधा असर पड़ रहा है और इससे मेरे करियर को नुकसान हो रहा है, जिसे मैंने वर्षों तक कड़ी मेहनत से बनाया है।”

दीया मिर्ज़ा ने एक के बाद एक तीन ट्वीट्स कर कहा कि “मैंने जिंदगी में कभी ड्रग नहीं ली है। जो भी खबरें चल रही है पूरी तरह से झूठी है। इसके आधार पर मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है। मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगी।”

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगिल को लेकर जांच कर रहे एनसीबी अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार कर चूका है। इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कई दिनों तक पूछताछ के बाद 8 सितंबर को रिया को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एनसीबी ने पूछताछ के लिए एक डोजियर भी तैयार किया है और जल्द ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजा जा सकता है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital