फडणवीस बोले ‘एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा’, एनसीपी ने पूछा ‘बांग्लादेश क्यों नहीं ?’

फडणवीस बोले ‘एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा’, एनसीपी ने पूछा ‘बांग्लादेश क्यों नहीं ?’

नई दिल्ली। मुंबई में एक मिठाई की दूकान का नाम कराची स्वीट होने से पैदा हुए विवाद को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक दिन कराची भी भारत का हिस्सा होगा। एक सवाल के जबाव में फडणवीस ने कहा कि “हम अखंड भारत में विश्वास करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि कराची एक दिन भारत का हिस्सा होगा।”

फडणवीस के बयान पर महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर भारत में पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश को भी मिलाकर एक देश बनाती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) उसके इस कदम का स्वागत करेगी।

दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में कराची स्वीट्स के मालिक को एक शिवसेना कार्यकर्त्ता धमकाता दिख रखा है। इस वीडियो में कराची स्वीट्स दुकान के मालिक को दुकान का नाम बदलने के लिए कहा गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वीडियो में शिवसेना नेता कहते हैं, “आपको यह करना होगा, हम आपको समय दे रहे हैं।”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि यह निरर्थक मांग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकान का नाम बदलना पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है। उन्होंने ट्वीट किया “कराची बेकरी और कराची मिठाई पिछले 60 वर्षों से मुंबई में है। उनका पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। अब उनके नामों को बदलने के लिए कहने का कोई मतलब नहीं है। उनका नाम बदलने के लिए शिवसेना का आधिकारिक रुख नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital