दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1877 नए मामले, 65 लोगों की मौत

दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1877 नए मामले, 65 लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है और आज 1877 नए मामले सामने आये हैं जबकि 65 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने की वालो की तादाद एक हज़ार से अधिक हो गयी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1877 नए मामले सामने आए हैं और 65 मौतें हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 34687 है, जिसमें 20871 सक्रिय मामले, 12731 बरामद/विस्थापित/पलायन और 1085 मौतें शामिल हैं।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी COVID19 नामित अस्पतालों को अपने सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में पॉजिटिव मामलों में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

वहीँ दिल्ली के साथ साथ मुंबई के हालत भी चिंताजनक हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमण से आज 97 मौतें हुई हैं और 1540 नए मामले सामने आए। नगर निगम ग्रेटर मुंबई के मुताबिक मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 53,985 है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाराष्ट्र में COVID19 प्रबंधन के लिए तैयारियों की समीक्षा की। राज्य के मंत्रियों राजेश टोपे और अमित देशमुख ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital