मौलाना साद की तलाश में दिल्ली पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू

मौलाना साद की तलाश में दिल्ली पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू

नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात मर्कज़ के हैड मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

मौलाना साद की तलाश में दिल्ली के कई इलाको और उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर, शामली जिलों सहित कई इलाको में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया।

हालाँकि इससे पहले तब्लीगी जमात मर्कज़ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि मौलाना साद दिल्ली में हैं, क्राइम ब्रांच का कोई नोटिस नहीं मिला है, जांच में जरूर सहयोग करेंगे। निजामुद्दीन मर्कज़ की तरफ से आये बयान में मौलाना साद के आज चार बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की बात कही भी गई थी।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक जलसे के आयोजन और बड़ी तादाद में लोगों को मर्कज़ में जमा करने के लिए दिल्ली के निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने मर्कज़ में रुके सभी लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीँ निजामुद्दीन मर्कज़ के कार्यक्रम में भाग लेने आये अन्य राज्यों के लोगों को चिन्हित करके उन्ही राज्यों में क्वॉरन्टीन किया गया है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक देशभर में तब्लीगी जमात के सदस्यों सहित उनके संपर्क में आए करीब 9,000 लोगों को पृथक (क्वॉरन्टीन) रखा गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात के करीब 2,000 सदस्यों में से 1,804 को पृथक रखा गया है, जबकि 334 को अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital