न्यूज़ पोर्टल ‘द वायर’ के संस्थापक और एडिटर के यहां दिल्ली पुलिस का छापा
नई दिल्ली। न्यूज़ पोर्टल द वायर के संस्थापक सिद्धार्थ वरदराजन और संस्थापक संपादक एमके वेणु के आवासों पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा छापेमारी किये जाने की खबर है।
यह छापेमारी भारतीय जनता पार्टी की आईटी सैल के अध्यक्ष अमित मालवीय की उस शिकायत के बाद हुई है, जिसमे उन्होंने न्यूज़ पोर्टल द वायर के खिलाफ उनकी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए जाली दस्तावेज पेश करने का आरोप लगाया है।
अमित मालवीय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आज छापेमारी की कार्रवाही की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा है कि दिल्ली पुलिस ने सिद्धार्थ वरदराजन, एम.के. वेणु और अन्य के आवासों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल, लैपटॉप) जब्त किए हैं। आज किसी को कोई नोटिस नहीं दिया गया और न ही कोई पूछताछ हुई। आगे की जांच जारी है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इससे पहले द वायर की तरफ से उस पत्रकार के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसने बीजेपी नेता अमित मालवीय की स्टोरी को कवर किया था। द वायर का आरोप है कि उक्त पत्रकार ने स्टोरी में फेब्रिकेटेड तथ्य पेश किये और उन तथ्यो को सही सबित करने के लिए जाली सबूतों का सहारा लिया।