उमर खालिद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पुलिस ने लगाए हैं ये आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली दंगो के मामले में गिरफ्तार किये गए जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।
करीब सौ पेजो वाली चार्जशीट में उमर खालिद पर दंगा भड़काने, देश विरोधी भाषण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने उमर खालिद के तार खालिद सैफी औऱ ताहिर हुसैन के साथ जोड़ने की कोशिश की है।
पुलिस ने चार्जशीट में आरोप लगाया है कि नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उमर खालिद ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र के कई शहरो के दौरे किये। उमर खालिद ने यहाँ देश विरोधी भाषण दिए और लोगों को उकसाया।
चार्जशीट में कहा गया है कि उमर खालिद के दौरों के लिए प्रदर्शनों का मैनेजमेंट कर रहे लोगों ने पैसे का इंतजाम किया और उनके आने-जाने और ठहरने का पूरा इंतजाम कोर्डिनेशन कमेटियों ने किया।
चार्जशीट में बताया गया है कि राहुल राय नामक एक शख्स ने दिल्ली सपोर्टर प्रोटेस्ट व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था। इस ग्रुप के जरिए भी दिल्ली हिंसा की प्लानिंग की गई थी और नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन किए गए थे।