अफवाहों से दिनभर रहा अफरा तफरी का माहौल, दिल्ली पुलिस ने कहा ‘शांति कायम’
नई दिल्ली। दिल्ली के कुछ इलाको में आज अफवाहों के चलते दिनभर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इन अफवाहों से चिंतित लोग सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और ट्विटर पर अलग अलग इलाको के माहौल की जानकारी लेते देखे गए।
वहीँ अफवाहों को लेकर दिल्ली पुलिस ने साफतौर पर कहा है कि दिल्ली में पूरी तरह शांति बनी हुई है। दिल्ली पुलिस के पीआरओ (PRO) एम.एस. रंधावा ने कहा कि दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। कुछ कॉल आ रही हैं, इनपर ध्यान न दें। हम इन पर कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है, इनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। दिल्ली पुलिस का सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें। रंधावा ने कहा कि दिल्ली हिंसा में अभी तक 254 FIR दर्ज की गई हैं। गिरफ्तार किए गए या हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या 903 है।
सबसे ज़्यादा अफवाहें पश्चिमी दिल्ली को लेकर फैलीं। तिलकनगर, रघुबीर नगर, उत्तम नगर, स्याला और जनकपुरी के अलावा नजफगढ़ को लेकर तरह तरह की अफवाहें सामने आयीं।
पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि एक अफवाह फैलाई गई है कि पश्चिम जिले के ख्याला-रघुवीर नगर इलाके में कुछ तनाव की स्थिति बनी है। इसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है। सभी से अनुरोध किया जाता है कि स्थिति को सामान्य और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए शांत रहें।
वहीँ अफवाह फैलाने वालो ने मदनपुर खादर, जैतपुर और ओखला इलाके के बटला हाउस और ज़ाकिर नगर को लेकर भी अफवाहें फैलाईं। इसके बाद ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो सन्देश जारी कर सबकुछ ठीक होने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।