अब जामिया के एक और छात्र नेता आसिफ़ इक़बाल तन्हा की हुई गिरफ्तारी
नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट की अगुवाई करने वाले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक और छात्र नेता को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छात्र नेता आसिफ़ इक़बाल तन्हा को दिल्ली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। वे मूलतः झारखंड के रहने वाले हैं और जामिया के फ़ारसी विभाग के छात्र हैं।इससे पहले दिल्ली पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एम-फ़िल छात्रा और जामिया कोऑर्डिनेशन कमिटी की सदस्य सफ़ूरा ज़रगर, जमिया के पीएचडी छात्र मीरान हैदर, जामिया एल्युमनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफ़ाउर्रहमान के अलावा 10 छात्रों को गिरफ्तार कर चुकी है।
जामिया कोर्डिनेशन कमेटी का आरोप है कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान इरादतन नागरिकता कानून का विरोध करने वालो को निशाना बना रही है। कोर्डिनेशन कमेटी का आरोप है कि दिल्ली दंगो में संलिप्त लोगों को पुलिस नज़रअंदाज कर निर्दोष लोगों के खिलाफ सिर्फ इसलिए कार्रवाही कर रही हैं क्यों कि उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रोटेस्टो की अगुवाई की थी।
दिल्ली दंगो के बाद पुलिस की तरफ से अब तक गिरफ्तार किये गए मुस्लिम लोगों के ऊपर कठोर क़ानून यूएपीए के अलावा कई गंभीर ग़ैर-ज़मानती धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। जिसके चलते गिरफ्तार लोगों के ख़िलाफ़ अदालत में आरोप पत्र दाख़िल किए बना, 6 महीने तक जेल में रखा जा सकता है।
जामिया कोर्डिनेशन कमेटी ने छात्र नेता आसिफ़ इक़बाल तन्हा की गिरफ्तारी को लेकर अपने बयान में कहा है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाया था, लेकिन उन्हें गिरफ़्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया गया।