अमित शाह सहित कई नेताओं के साथ बैठक में रहे थे मौजूद, अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव

अमित शाह सहित कई नेताओं के साथ बैठक में रहे थे मौजूद,  अब रिपोर्ट आई पॉजिटिव

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन अस्पताल में भर्ती होने से एक दिन पहले तक बैठकों में भाग ले रहे थे।

सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केरजीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी बैठक में भाग लिया था। तेज बुखार आने के बाद सत्येंद्र जैन का दो बार कोरोना परीक्षण कराया गया था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का मंगलवार को किये गए कोरोना परीक्षण की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को दूसरी रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए।

सत्येंद्र जैन को सांस लेने में तकलीफ और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था, हालाँकि अब बताया जा रहा है कि उनकी तबियत में सुधार हुआ है।

अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद मंगलवार को सत्येंद्र जैन का पहला कोरोना टेस्ट हुआ था। मंगलवार को उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन बुधवार को हुए परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटव आई है।

गौरतलब है कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पहले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी गले में खराश की शिकायत के बाद कोरोना टेस्ट करवा चुके है। हालांकि केजरीवाल की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन बुधवार को ही कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के करोलबाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital