कोरोना वायरस: दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद

कोरोना वायरस: दिल्ली में सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। सरकार ने दिल्ली के सभी सिनेमा हॉल्स और ऐसे स्कूल-कॉलेज (जिनकी परीक्षाएं नहीं चल रही हैं), उन्हें 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की। उपराज्यपाल के साथ मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।

दिल्ली से पहले पड़ौसी राज्य हरियाणा की सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था। हरियाणा के बाद दिल्ली अब कोरोना को महामारी घोषित करने वाला दूसरा राज्य बन गया है।

कोरोना वायरस के प्रभाव को ध्यान में रखकर एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों, कालेजों, सिनेमा हालों और अन्य पब्लिक इकट्ठा होने वाली बड़ी जगहों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।

हालाँकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एलान में कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। दिल्ली में इससे निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम मौजूद हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने बुधवार को कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित किया था। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ट्रेडोस एडनोम घेब्रेयेसिस ने कहा, कोविड-19 को पैनडेमिक (विश्वव्यापी महामारी) माना जा सकता है। हमने पहले कभी नहीं देखा कि एक कोरोना वायरस से महामारी फैल सकती है। 121 देशों में अब तक 1,22,331 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 4,389 मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रकोप चीन, इटली और ईरान में है।

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए पर्याप्त इंतजाम होने का दावा किया है। एम्स और एक अन्य अस्पताल में कोरोना के जांच की व्यवस्था की गई है जबकि मरीजों को आइसोलेशन में रखने और उकी देखभाल के लिए लगभग 25 जगहों पर व्यवस्था कर दी गई है। सरकार ने कहा है कि अगर आवश्यकता पड़ती है तो इसके लिए और भी इंतजाम किए जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital