दिल्ली में सभी यूनिवर्सिटी परीक्षाएं रद्द
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने विश्वविद्यालयो की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। अब इस वर्ष दिल्ली में किसी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘सभी युनिवर्सिटीज़ को फाइनल एग्ज़ाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। कोरोना की वजह से एग्ज़ाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट युनिवर्सिटीज़ के लिए लिया गया है।’
उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के अंदर आने वाली सभी सेंट्रल युनिवर्सिटीज़ के लिए केंद्र को निर्णय लेना है। इसके लिए दिल्ली मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख निवेदन किया है कि दिल्ली सरकार जैसा फैसला देश की दूसरी सेंट्रल युनिवर्सिटीज़ के लिए भी लिया जाए।
इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं जो 10 जुलाई से शुरू होने वाली थी उन्हें अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया था। एग्जाम टालने का डीयू का निर्णय यूजीसी के दिशा-निर्देशों के एक दिन बाद आया था। जिसमें कहा गया था विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन या नियमित मोड में आयोजित कर सकते हैं, या मिश्रित प्रारूप का विकल्प चुन सकते हैं।