दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 2909 नए मामले, 58 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मामलो की बढ़ती तादाद के बीच दिल्ली में आज 2909 नए मामले सामने आये हैं और 58 मौतें रिपोर्ट हुईं। दिल्ली में अब कुल पॉजिटिव मामलो की संख्या बढ़कर 62,655 हो गई हैं, जिनमें 36602 रिकवर / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड केस, 2233 मौतें और 23820 एक्टिव केस शामिल हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों में हमने टेस्टिंग तीन गुना कर दी है। पहले लगभग 5,000 टेस्ट रोज़ किए जाते थे, अब करीब 18,000 टेस्ट रोज़ किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जितने अब होम क्वारंटाइन के केस होंगे, दिल्ली सरकार हर होम आइसोलेशन वाले केस को एक ऑक्सीपल्स मीटर देगी। आप उस पल्स मीटर को अपने घर पर रखिए, ठीक होने के बाद उसे सरकार को वापस कर दीजिए।
केजरीवाल ने कहा कि आज जहां 6,200 बेड भरे हुए हैं वहीं 7,000 बेड खाली हैं। बीच में थोड़ी सी बेड की मारामारी हुई थी लेकिन हमने युद्ध स्तर पर सारे अस्पतालों से बात करके बेड का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि हमें केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिल कर दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।
वहीँ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 मौतें हुई हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,282 हुई हैं, जिसमें 1,74,387 सक्रिय मामले, 2,37,196 ठीक /डिस्चार्ज/माइग्रेट और 13699 मौतें शामिल हैं।
तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आये हैं और 37 लोगों की मौतों हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 62,087 और मरने वालों की संख्या 794 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 27,178 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
वहीँ गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 563 नए मामले सामने आये हैं और 21 लोगों की मौत हुई हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 27,980 हो गई है जिसमें 19,917 ठीक/डिस्चार्ज और 1,685 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
बिहार ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के 206 ताजा मामले दर्ज़ किए गए हैं । राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 7808 तक पहुंच गई है जिसमें 5767 रिकवर और 52 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए हैं और 5 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9,399 है जिसमें 5,730 डिस्चार्ज हो चुके मामले, 3,523 सक्रिय मामले और 142 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
चंडीगढ़ में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 410 है जिसमें 82 सक्रिय मामले, 6 मौतें और 322 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं: चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग
उत्तराखण्ड में आज कोरोना वायरस के 57 नए मामले सामने आए हैं और 11 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,401 हो गई है जिसमें 1,511 ठीक हो चुके मामले और 27 मौतें शामिल हैं: उत्तराखंड राज्य कंट्रोल रूम कोविड-19