फेसबुक पर कसेगा शिकंजा, दिल्ली विधानसभा भी करेगी तलब, बीजेपी लीपापोती में जुटी
नई दिल्ली। फेसबुक के बीजेपी और संघ से रिश्ते उजागर होने के बाद जहाँ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीँ दिल्ली विधानसभा की समिति भी फेसबुक के अधिकारीयों को तलब करेगी। दूसरी तरफ बीजेपी इस पूरे मामले में लीपा-पोती करने में जुट गई है।
फेसबुक की भाजपा और संघ से जुड़े लोगों के लिए सॉफ्ट कॉर्नर की कहानी उजागर होने के बाद कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण की संसदीय समिति से जांच कराये जाने की आवश्यकता बताई है।
दूसरी तरफ शांति और सौहार्द पर दिल्ली विधानसभा की समिति ने सोमवार को कहा कि सोशल मीडिया मंच फेसबुक के खिलाफ भारत में जानबूझकर और इरादतन द्वेषपूर्ण सामग्री को लेकर कार्रवाई नहीं करने के आरोपों पर उसके अधिकारियों को तलब करेगी।
दिल्ली विधानसभा की समिति ने कहा कि प्राप्त हुई शिकायतों में लगाए गए आरोपों पर सावधानीपूर्वक चर्चा करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेने का फैसला किया है।
समिति की तरफ से कहा गया कि फेसबुक के संबंधित अधिकारियों और सबसे महत्वपूर्ण अंखी दास को पेशी के लिए आने वाले समय में समन भेजा जाएगा, जिससे समिति की प्रासंगिक कार्यवाहियों में उनकी उपस्थिति सुनिश्चित हो और समिति इस हफ्ते अपनी कार्यवाही शुरू करने के लिए बैठक बुलाएगी।
लीपापोती में जुटी बीजेपी:
फेसबुक को लेकर “वॉल स्ट्रीट जनरल” में हुए खुलासे के बाद बीजेपी पूरे मामले में लीपापोती करने में जुट गई है। फेसबुक और बीजेपी के रिश्तो को लेकर हुए खुलासे पर कोई सफाई देने की वजाय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ही लूजर कह दिया। वहीँ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा फेसबुक को लेकर हुए खुलासे पर जबाव देने की जगह चैनलों पर डिबेट में इस मामले को कांग्रेस – बीजेपी करते दिखाई दिए।
अंखी दास ने की धमकी मिलने की शिकायत:
फेसबुक मामला उजागर होने के बाद फेसबुक इंडिया की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी अंखी दास ने जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही हैं। दास ने दिल्ली पुलिस में धमकी मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में अंखी दास ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग ऑनलाइन पोस्ट कर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उन्हें लेकर अश्लील कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा कि वॉल स्ट्रीट जनरल के कंटेंट में एक समाचार लेख के आधार पर उनकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल जांच दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।