दिल्ली और यूपी में 17 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलो को लगाम लगाने के लिए लागू किया गया लॉकडाउन अब 17 मई सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में लॉक डाउन को 17 मई किये जाने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ़्ते के लिए बढ़ाया जा रहा, लॉकडाउन अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। दिल्ली में कल से मेट्रो चलनी बंद होगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 26 अप्रैल के बाद से कोरोना के केस कम होने शुरू हुए और पिछले एक-दो दिन में पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 23% हो गया है।
उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया:
वहीँ उत्तर प्रदेश में सरकार ने प्रदेश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना संक्रमित मामलो में बढ़ोत्तरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 10 मई सुबह 07 बजे तक लॉकडाउन लगाए जाने का एलान किया गया था।