उत्तर प्रदेश: शव के साथ अमानवीयता, कूड़े की गाड़ी में उठाकर ले गए मृतक की लाश
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शव के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति की लाश को एम्बुलेंस में ले जाने की जगह शव को कचरा उठाने के वाहन में ले जाया गया।
एनडीटीवी के पत्रकार आलोक पांडे ने ट्विटर पर एक घटना का वीडियो शेयर किया है। 42 वर्षीय मोहम्मद अनवर की कल बलरामपुर के एक सरकारी दफ्तर के बाहर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई थी। उनकी लाश वहीँ सड़क किनारे पड़ी रही।
अस्पताल को इस घटना की जानकारी दी गई, एम्बुलेंस आई लेकिन मृतक की लाश को लेकर नहीं गई। एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि एम्बुलेंस आती है, उसमे से एक व्यक्ति उतरता है लेकिन वह शव को देखकर वापस एम्बुलेंस में बैठ जाता है और लाश वहीँ पड़ी रह जाती है।
Shameful , appalling visuals from Balrampur . The body of 42 year old Mohd Anwar , who collapsed and died outside a govt office yesterday , dumped in a garbage van in the presence of @balrampurpolice and taken away …. pic.twitter.com/N5DCwe0QC9
— Alok Pandey (@alok_pandey) June 11, 2020
थोड़ी देर बात नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाडी आती है और नगर निगम के सफाई कर्मचारी शव को कचरा उठाने की गाडी में उठाकर रखते हैं और शव लेकर चले जाते हैं।
…. visuals shot by locals place an ambulance at the spot too but those manning it allegedly refused to touch the body because of fears over the #COVID__19 pandemic … pic.twitter.com/rmeEQWZ4xL
— Alok Pandey (@alok_pandey) June 11, 2020
मामला प्रकाश में आने के बाद वीडियो में उपस्थित दिख रहे एक सब इंस्पेक्टर और 2 आरक्षी को पुलिस विभाग में और 4 नगर पालिका कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए, तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।