उत्तर प्रदेश: शव के साथ अमानवीयता, कूड़े की गाड़ी में उठाकर ले गए मृतक की लाश

उत्तर प्रदेश: शव के साथ अमानवीयता, कूड़े की गाड़ी में उठाकर ले गए मृतक की लाश

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शव के साथ अमानवीयता का मामला सामने आया है। सड़क किनारे पड़े एक व्यक्ति की लाश को एम्बुलेंस में ले जाने की जगह शव को कचरा उठाने के वाहन में ले जाया गया।

एनडीटीवी के पत्रकार आलोक पांडे ने ट्विटर पर एक घटना का वीडियो शेयर किया है। 42 वर्षीय मोहम्मद अनवर की कल बलरामपुर के एक सरकारी दफ्तर के बाहर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई थी। उनकी लाश वहीँ सड़क किनारे पड़ी रही।

अस्पताल को इस घटना की जानकारी दी गई, एम्बुलेंस आई लेकिन मृतक की लाश को लेकर नहीं गई। एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि एम्बुलेंस आती है, उसमे से एक व्यक्ति उतरता है लेकिन वह शव को देखकर वापस एम्बुलेंस में बैठ जाता है और लाश वहीँ पड़ी रह जाती है।

थोड़ी देर बात नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाडी आती है और नगर निगम के सफाई कर्मचारी शव को कचरा उठाने की गाडी में उठाकर रखते हैं और शव लेकर चले जाते हैं।

मामला प्रकाश में आने के बाद वीडियो में उपस्थित दिख रहे एक सब इंस्पेक्टर और 2 आरक्षी को पुलिस विभाग में और 4 नगर पालिका कर्मचारियों को प्रशासन द्वारा प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए, तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital