DCP ट्रैफिक : सेंट्रल विस्टा (उद्घाटन) को लेकर लोगों में उत्साह है।

DCP ट्रैफिक : सेंट्रल विस्टा (उद्घाटन) को लेकर लोगों में उत्साह है।

पार्किंग और DMRC बसों की पिक एंड ड्रॉप की व्यवस्था की गई। जो लोग यहां आएंगे उन्हें भीड़भाड़ का सामना नहीं करने के लिए C-हेक्सागोन, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड…

शेरशाह रोड, पंडारा रोड, जाकिर हुसैन रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, अशोक रोड और कॉपरनिकस इन मार्गों से जाने से बचने की सलाह रहेगी : DCP ट्रैफिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने वाले हैं। कल से आम लोगों के लिए पहले की तरह ही इंडिया गेट और उसके आस-पास के लॉन्स खोल दिए जाएंगे। देखें

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम को सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद आम लोग पहले की तरह ही इंडिया गेट और उसके आस-पास के लॉन्स में आ-जा सकेंगे। चूंकि यहां कई सारी नई सुविधाएं विकसित की गई हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि उद्घाटन के तुरंत बाद बड़ी संख्या में लोग नए सेंट्रल विस्टा को देखने के लिए यहां पहुंच सकते हैं। इससे पहले कार्यक्रम के दौरान वीआईपी मूवमेंट भी रहेगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत गुरुवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच इंडिया गेट और उसके आस-पास के रास्तों से ट्रैफिक को दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी। देखें आज और कल के लिए क्या हैं इंतजाम।

360 डिग्री तक घूमने वाले कैमरों से रहेगी नजर

हां पर सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कैमरे लगाए गए हैं। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि अभी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू क्षेत्र में करीब 300 कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी की जाएगी। परमानेंट सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ 360 डिग्री तक घूमने वाले सीसीटीवी कैमरे (पीटीजेड) भी लगाए गए हैं। अधिकारी का कहना है कि शुरुआती दिनों में यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा और सुरक्षा गार्ड भी निगरानी करेंगे।

पार्किंग के लिए खास इंतजाम

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। यहां पर करीब 1200 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इनमें 35-40 बसें भी हैं। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भी एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि नई दिल्ली जिले में आने वाले मंत्रालय और विभागों के कार्यालय 8 सितंबर को लंच के बाद बंद रहेंगे। इंडिया गेट, सी-हेक्सागन के पहले दो स्ट्रेच 9 सितंबर से आम लोगों के लिए खोले जाएंगे। वहीं, मानसिंह रोड से जनपथ, जनपथ से रफीमार्ग और रफीमार्ग से विजय चौक वाले स्ट्रेच को 8 सितंबर की रात से ही खोल दिया जाएगा। इंडिया गेट की तरफ बने लॉन को ईटिंग पॉइंट नहीं बनाया जाएगा। इस साइड के लॉन में लोग बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे। बाकी दूसरी स्ट्रेच में बैठकर खाना खा सकते हैं।

कल इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

वर्किंग डे में पीक आवर्स के दौरान किए जाने वाले इस ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से नई दिल्ली के कई इलाकों में कल शाम के वक्त लोगों को भारी जाम से जूझना पड़ सकता है। इसका असर आईटीओ, कनॉट प्लेस, मंडी हाउस और मथुरा रोड से लेकर धौला कुआं और खान मार्केट तक दखने को मिल सकता है। डीटीसी और क्लस्टर बसों के रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे, जिसके चलते ऑफिस से घर जाने के लिए निकले लोगों को भी थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

इंडिया गेट तक न लाएं अपनी गाड़ी

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शाम को कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद इंडिया गेट के आस-पास पैदल चलने वालों का मूवमेंट काफी बढ़ सकता है। ऐसे में राहगीरों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ही इंडिया गेट के आस-पास की सड़कों से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित तरीके से पैदल चल सकें। सेंट्रल विस्टा देखने आ रहे लोग अपनी निजी गाड़ियां, कैब या ऑटो लेकर इंडिया गेट तक ना आएं, इसके लिए आस-पास की जगहों से इंडिया गेट तक पार्क एंड राइड की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital