दशरथ सिंह चौहान ने 117 शराब दुकानों का ठेका 193 करोड़ में किया अपने नाम

दशरथ सिंह चौहान ने 117 शराब दुकानों का ठेका 193 करोड़ में किया अपने नाम

पांढुर्ना ( गुड़डू कावले)। छिंदवाड़ा जिले की देशी विदेशी 117 संपूर्ण शराब दुकानों का ठेका 193 करोड़ में दशरथ सिंह चौहान को मिला है। कोरोना संक्रमण कोविड-19 और सरकार की नीतियो के चलते जिले में कुल 117 देशी-विदेशी शराब दुकानों के वित्तीय वर्ष वर्ष 2020 -21 के लिए ठेके होने के बावजूद शराब ठेकेदारों ने शासन की नीतियो के विरुद्ध न्यायालय की शरण ली थी।

न्यायालय के फैसले के बाद जिले के ठेकेदारों ने देशी-विदेशी शराब की दुकानें शासन को सरेंडर कर दी थी। जिसके एक महीने की लंबी प्रक्रिया के अंतराल पर शासन ने ई -टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से पुनः जिले की 117 देशी विदेशी दुकानों के लिए टेंडर मांगे गए।

जिसमें पांढुर्ना के दशरथ सिंह चौहान की बोली 193 करोड 11 लाख 45 हजार 454 रुपए की थी। सबसे ऊँची बोली आने के बाद शासन ने बोली को स्वीकृति देकर एकल समूह में 193 करोड की बोली आने के बाद ठेका दशरथ सिंह चौहान को दिया गया। शासन ने शराब दुकानों के खुलने का समय भी निर्धारित किया है। जिसमें सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital