5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामो की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामो की समीक्षा के लिए सोनिया गांधी ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावो में कांग्रेस के प्रदर्शन और चुनाव परिणामो की समीक्षा के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका है। वहीँ असम और केरल में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन परिणामो में पार्टी के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। वहीँ पुडुचेरी में पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ा है। विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और पराजय की समीक्षा के लिए खासतौर पर बुलाई जा रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है।

इससे पहले शुक्रवार को हुई कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में विधानसभा चुनावो में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी।

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पार्टी के कुछ नेता सवाल उठा चुके हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हाल ही में कहा था कि चुनाव परिणामो में पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी को अपने अंदर झाँकने की आवश्यकता है।

वहीँ वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा था कि जो भी परिणाम आये हैं उन्हें खुले दिल से स्वीकार करते हुए भविष्य के लिए अच्छी और ठोस रणनीति तैयार करनी होगी।

गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक गुट जिसे जी-23 का नाम दिया गया है वह पिछले दिनों पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र ;लिखकर कांग्रेस के लिए स्थाई अध्यक्ष के चुनाव की मांग कर चुके हैं। माना जा रहा है कि जून में कांग्रेस के नये अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital