दिल्ली में कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय की सर्वदलीय बैठक संपन्न

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह, कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी शामिल हुए।
इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि ‘सर्वदलीय बैठक में, बीजेपी ने मांग की कि परीक्षण पर 50% शुल्क माफ किया जाना चाहिए। इस मांग को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंजूरी दे दी।’
उन्होंने कहा कि बैठक में,गृह मंत्री ने कहा कि 20जून तक दिल्ली सरकार प्रति दिन18000 टेस्ट करेगी और कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर जाकर ट्रेसिंग और मेपिंग होगी। साथ ही15दिन के बाद 500 और रेलवे कोच उपलब्ध हो जाएंगे।जिससे दिल्ली में37000 बेड दिल्ली सरकार,केंद्र सरकार और रेलवे कोच को मिलाकर होंगे।’
बैठक में हिस्सा लेने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया कि ‘राज्य सरकार के अस्पताल में 1900बेड और केंद्र सरकार के अस्पताल में 2000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव आया है। निजी अस्पताल में 1,178 बेड बढ़ेंगे। 500कोच के जरिए 8,000बेड, आने वाले दिनों में 500कोच और लेकर 16,000बेड बढ़ाने की बात कही गई।’
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच दिल्ली में कल कोरोना संक्रमण के 2224 नए मामले सामने आए और 56 मौतें हुईं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामलों की संख्या अब 41182 है, जिसमें 15823 ठीक / डिस्चार्ज / पलायन, 24032 सक्रिय मामले और 1327 मौतें शामिल हैं।