संघ कार्यालय में निकले एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव

संघ कार्यालय में निकले एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के बीच आरएसएस के कार्यालय से जुड़े करीब एक दर्जन से अधिक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

रविवार को आई रिपोर्ट में आरएसएस के करीब एक दर्जन से अधिक स्वयंसेवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबलपुर के सीएमओ डॉ. रत्नेश कोरिया ने आरएसएस के कार्यालय केशव कुटी से जुड़े सभी स्वयंसेवकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, बाहर से आए एक प्रचारक की वजह से केशव कुटी में कोरोना का संक्रमण फैला है। केशव कुटी में संघ(आरएसएस) का एक प्रमुख कार्यालय है जो कि महाकौशल का केंद्र माना जाता है। सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रचारक संघ के कार्यालय में रुकते हैं और संघ इलाके में अपनी सभी गतिविधियों को यहीं से संचालित करता है।

10 दिन पहले बिलहरी क्षेत्र में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए आरएसएस के एक प्रचारक जबलपुर पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक संघ के एक कार्यकर्त्ता कोरोना संक्रमित थे, जिससे अन्य लोगों में संक्रमण फैला है। कोरोना संक्रमित मामलो की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने केशव कुटी कार्यालय को पूरा सील कर दिया है और उसे कंटेनमेंट एरिया भी घोषित कर दिया गया है।

मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार थामने के लिए जहाँ राज्य सरकार राजधानी भोपाल सहित कई इलाको में लॉकडाउन कर रही है वहीँ राज्य में कोरोना संक्रमित मामलो की तादाद बढ़कर 21763 हो गई है और अब तक 706 लोगों की मौत हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital