कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल मिलेंगे 25 हजार

कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल मिलेंगे 25 हजार

अमेठी(राम मिश्रा): देश की दिशा देने वाला समाज अधिवक्ता समाज हमेशा से रहा है, हम ऐसे समाज से जुड़े है ये गर्व की बात है। उक्त बातें शुक्रवार को बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना में अधिवक्ताओं की एक बैठक के दौरान बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह ‘अटल’ ने कहीं।

अटल ने बताया कि बार काउंसिल से कोविड-19 से संक्रमित अधिवक्ताओं को तत्काल 25 हजार रुपये देने का प्रविधान किया है और पूरे प्रदेश के लिए करीब 10 करोड़ रुपये अवमुक्त हुआ है।

बैठक के दौरान सह अध्यक्ष ने कोरोना कॉल के इस दौर में अधिवक्ताओं से सावधानी के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बार काउंसिल उनके हितों का पूरा ख्याल रख रहा है।

मीटिंग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बार काउंसिल के सह प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की एकजुटता ही उनकी ताकत है और बार काउंसिल उनके हितों को लेकर गंभीर है। कोरोना संक्रमण काल में अधिवक्ताओं को पूरी सावधानी के साथ काम करना होगा।

मुसाफिरखाना तहसील में बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष एवं मंत्री को बार काउंसिल के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने 72376.20 का चेक प्रदान किया। सह अध्यक्ष ने जरूरत पड़ने पर पुस्तकालय के लिए 50 हजार रुपये की पुस्तक देने का भी आश्वासन दिया।उक्त कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव ने किया।

इस दौरान बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष बलदेव सिंह,कृष्ण कुमार सिंह,सोम प्रकाश मिश्र,राजेश कुमार सिंह,के पी श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव,रविकांत मिश्र,राजेन्द्र कुमार यादव,शिव प्रकाश श्रीवास्तव,संजय मिश्र,पवन तिवारी,सुग्रीव मिश्र, कुलदीप सिंह ‘सोनू’सहित कई अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital