कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार की गयीं रिया चक्रवर्ती को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिए ।

सुनवाई के दौरान एनसीबी ने ने रिया चक्रवर्ती के मामले में कोर्ट से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी। कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया। इसके बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने रिया की ज़मानत अर्जी कोर्ट में पेश की। बेल अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की ज़मानत अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया।

रिया की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि रिया चक्रवर्ती जांच में हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं। उन्हें एनसीबी ने जब जब सुनवाई के लिए बुलाया गया है, वे एनसीबी के समक्ष पूछताछ के लिए हाज़िर हुई हैं। ऐसे में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत काफी ज़्यादा है।

इससे पहले आज एनसीबी ने तीसरे दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट में पेश किये जाने से पहले रिया चक्रवर्ती का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें कोर्ट ले जाया गया।

वहीँ कानून के जानकारों की माने तो रिया चक्रवर्ती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उनके वकील ऊपरी अदालत में ज़मानत की अर्जी दायर कर सकते हैं।

रिया चक्रवर्ती को आज जेल नहीं ले जाया जा सकेगा क्यों कि जेल मेनुअल के मुताबिक सूर्यास्त के बाद महिला को जेल में एंट्री नहीं दी जा सकती। इसलिए रिया चक्रवर्ती को आज रात में किसी पुलिस स्टेशन में या किसी अस्थाई जेल में रखा जा सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital