मिशिगन और जॉर्जिया में ट्रंप द्वारा दायर केस खारिज

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के तीन दिन बाद भी परिणाम सामने नहीं आया है। गुरुवार को भी मतों की गणना पूरी नहीं हो पाई. मतदान दो दिन पहले हुआ और चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए आवश्यक 270 निर्वाचक मंडल मत के करीब पहुंच गये हैं।
वहीँ अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी डेमोक्रेट्स पर धांधली का आरोप लगाया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप की टीम कई राज्यों में कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रही है।
इससे पहले मिशिगन और जॉर्जिया में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से दायर केस खारिज कर दिए गए हैं। ट्रंप ने इन दोनों राज्यों में पोस्टल बैलेट की गिनती रोकने की मांग की थी। जिसे दोनों राज्यों की अदालत ने मानने से इंकार कर दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ‘हमें लगता है कि हम बहुत आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। हमें लगता है कि बहुत अधिक मुकदमेबाजी होने वाली है क्योंकि हमारे पास बहुत सारे सबूत हैं और यह खत्म होने जा रहा है, शायद, उच्चतम न्यायालय के स्तर …. हम इस तरह से चुनाव की चोरी होने नहीं दे सकते हैं।’
ट्रंप के धांधली के आरोपों पर डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोई भी हमारे लोकतंत्र को हमसे दूर नहीं ले जाएगा। अभी नहीं, कभी नहीं। अमेरिका बहुत दूर आ गया है, बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी हैं, और ऐसा होने देने के लिए बहुत अधिक संघर्ष किया है।’
वहीँ मतगणना रोकने की मांग पर अब ट्रंप अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। पेनसिल्वेनिया तथा अन्य राज्यों में मतगणना रोकने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रयासों से कुछ रिपब्लिकन नेताओं ने खुद को अलग कर लिया है।
फिलहाल माना जा रहा है कि अभी मतगणना पूरी होने में कम से कम दो दिन का समय और लग सकता है। उसके बाद ही पूरी चुनावी तस्वीर साफ़ हो पाएगी। हालांकि यह साफ़ हो चुका है कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप बुरी तरह पिछड़ चुके हैं और उनके लिए कमबैक कर पाना संभव नहीं दिख रहा।