देशभर में फ्री होगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “अफवाहों पर ध्यान न दें”
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन ने बड़ा बयान दिया है। ‘कोरोना वैक्सीन जैसे दिल्ली में फ्री होगी क्या वैसे ही सभी राज्यों में भी फ्री होगा’ यह सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगा।
वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “देश के लोगों को मेरी अपील है कि वो किसी भी अफवाह में न जाएं। भारत की सरकार देश के लोगों को COVID19 से सुरक्षित रखना चाहती है, वैक्सीन का विकास उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।”
कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन देशभर में शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा सहित देश के तमाम राज्यों में आज से कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 116 ज़िलों में 259 जगहों पर ड्राई रन चलाया जाएगा। केरल में स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने तिरुवनंतपुरम के पेरूकाडा के सरकारी अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा, “ड्राई रन के लिए हमने केरल के 4 ज़िलों को चुना है। यहां (तिरुवनंतपुरम) पर सुबह 9 बजे ड्राई रन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो पूरी हो चुकी है।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है। ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने बताया, “हमने सारे व्यवस्था कर रखी है। आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं।
CSIR के डायरेक्टर जनरल शेखर मांडे ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है। हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो। इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा।