नई थम रही रफ्तार, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद हुई 14 हज़ार के पार
![नई थम रही रफ्तार, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद हुई 14 हज़ार के पार](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/04/Love-Agrawal-1.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ने के बीच आज संक्रमित लोगों की संख्या 14 हज़ार के आंकड़े को पार कर गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अबतक 14378 मामले सामने आ चुके हैं और 480 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1992 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ‘हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3% है। 0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3% है, 60-75 साल के बीच यह 33.1% है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2% है।’
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तब्लीगी जमात से जुड़े हैं 63 फीसदी केस सामने आये हैं वहीँ दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में जमात के केस ज्यादा हैं। कुल 23 राज्यों में मरकज से जुड़े लोग संक्रमित हैं।
हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 227 है, इसमें 137 सक्रिय मामले, 88 ठीक हो चुके मामले और 2 मौतें शामिल हैं। वहीँ पंजाब में कोरोना संक्रमण से पीड़ित लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस अनिल कोहली का लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में निधन हो गया है।
हरिद्वार जिले में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। वहीँ दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1767 मामले हैं, इनमें से 67 केस कल आए थे। दिल्ली में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। 911 लोग बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से 27 लोग ICU में हैं और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं, ट्रेनिंग चल रही है। जितने भी कंटेनमेंट ज़ोन हैं वहां से टेस्टिंग की शुरुआत की जाएगी।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण 118 नए मामले सामने आए हैं, आज 7 मौतें भी रिपोर्ट की गई; राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 3320 हो गई है।