नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, अब कोरोना संक्रमितों की तादाद हुई 12 हज़ार के पार
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 12हज़ार के पार पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,380 हो गई है। इसमें10,477 सक्रिय मामले, 1489 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 414 मौतें शामिल हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अजमेर में एक, बीकानेर में एक, झुंझुनू में दो, जोधपुर में 10 और टोंक में 11 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।
वहीँ मध्यप्रदेश के इंदौर में कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है।
268 ब्रिटिश नागरिक, जो कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से केरल में फंसे हुए थे उन्हें बुधवार को त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से ब्रिटिश एयरवेज द्वारा एयरलिफ्ट किया गया है।
दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण:
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार कर गई है। यानी यह आंकड़ा 20, 00,984 हो गया है। इसमें छह लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले अकेले अमरीका में हैं।
संक्रमण के लिहाज से दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां एक लाख 77 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं. जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 62 हजार से ज़्यादा है। अब तक दुनिया में 1,28,071 लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 6,09,240 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 26,033 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। यानी यहां संक्रमितों की संख्या 10,03,284 हो गई है जिनमें से 84,465 लोगों की मौत हुई है। यूरोप कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाद्वीप है।
स्पेन में 1,72,541 मामले सामने आए हैं और 18,056 लोगों की मौत हुई है। इटली में 1,62,488 है संक्रमित हैं जबकि 21,067 लोग जान गंवा चुके हैं। फ्रांस में 1,43,303 मामले सामने आए हैं और 15,729 लोगों की मौत हुई है।
जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,27,584 मामले आए हैं और 3,254 लोगों की मौत हुई है। इन यूरोपीय देशों में संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है। ब्रिटेन में 93,873 मामले सामने आये हैं और 12,107 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन हर रोज मामले बढ़ रहे हैं।