अपडेट: देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1071, अब तक 29 की मौत

अपडेट: देश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1071, अब तक 29 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1071 हो गई है। वहीँ अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या 29 तक पहुँच गई है। जबकि रविवार शाम तक कोरोना के मरीजों की संख्या 1024 थी, वहीं मरने वालों की संख्या 27 थी।

महाराष्ट्र में सोमवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई ,इसके साथ ही राज्य में यह वायरस अब तक दो लोगों की मौत हुई है। वहीँ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद अब 21 हो गई है।

ईरान से राजस्थान वापस लाए गए नागरिकों में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ ही ईरान से वापस लाए गए कुल लोगों में से अबतक सात लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

कश्मीर रीजन में सोमवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, इनमें शोपियां-श्रीनगर में दो-दो केस दर्ज हुए हैं। इससे पहले सोमवार सुबह को जम्मू रीजन से तीन नए मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अबतक कोरोना मरीजों की तादाद 40 के पार हो गई हैं।

वहीँ मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के कारण दूसरी मौत हुई है। इस बीच सोमवार को मध्य प्रदेश में आठ नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद इंदौर में अब तक मरीजों की संख्या 32 जा पहुंची है । इनमें से सात मामले इंदौर और एक मामला उज्जैन में सामने आया है। अभी तक अकेले इंदौर में ही कोरोना वायरस के 27 पॉजिटिव मामले मिले हैं।

उत्तर प्रदेश में 88 नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 14 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गौतमबुद्धनगर में अधिकतम 36 मामले सामने आए हैं। जबकि मेरठ में कोरोना के छह नए मरीज मिलने से कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 19 हो गई है।

कोरोना वायरस की भारत में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में अब तक कोविड-19 1,071 मामले सामने आए है। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 92 नए मामले सामने आए है और चार लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1071 है और अब तक इस वायरस से 29 लोगों की जान जा चुकी है। सचिव ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्रालय ने देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चिकित्सा उपकरण और आपातकालीन सामानों की आपूर्ति के लिए विशेष कार्गो उड़ानें चलाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital