महंगाई की मार: रसोई गैस सिलेंडर के बढे दाम, अब इतने का हो गया सिलेंडर

महंगाई की मार: रसोई गैस सिलेंडर के बढे दाम, अब इतने का हो गया सिलेंडर

नई दिल्ली। आर्थिक मंदी के बीच सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दामों में बढ़ोत्तरी की है। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर पर 144.50 रुपये बढ़ाये गए हैं। कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब यह 858.50 रुपये का मिलेगा। कीमतों में बढ़ोतरी आज से लागू हो जाएगी।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के बाद कोलकाता में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये हो गया। वहीँ मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर में 145 रुपये की वृद्धि के बाद अब यह 829.50 रुपये हो गया तो चेन्नई में यह 147 रुपये बढ़कर 881 रुपये का हो गया है।

गौरतलब है कि जनवरी में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 19.00 रुपये महंगा हुआ था। वहीँ वहीं एक फरवरी को 19 किलो वाले सिलिंडर के दाम में बढ़ोत्तरी हुई थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital