राजस्थान की लड़ाई ज़मीन पर लड़ेगी कांग्रेस, देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

राजस्थान की लड़ाई ज़मीन पर लड़ेगी कांग्रेस, देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली। राजस्थान में विधायकों की कथित तौर पर खरीद करने की कोशिशो के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। देश के सभी प्रदेशो में राज्य निवास पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस ने अब तय किया है कि वह राजस्थान की लड़ाई कानून से नहीं बल्कि सड़क पर लड़ेगी। यही कारण है कि राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका वापस ले ली है। इस याचिका में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर अपना फैसला टालने के लिए कहा था।

राजस्थान स्पीकर के वकील कपिल सिब्बल ने आज सुप्रीमकोर्ट को बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को एक नया आदेश पारित किया, जिसमें 10 वीं अनुसूची की व्याख्या सहित कई अन्य मुद्दे उठाए गए थे।सिब्बल ने कहा कि वे शुक्रवार को आए उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दे सकते हैं।

कांग्रेस के वकील सलमान खुर्शीद, अश्वनी कुमार और कपिल सिब्बल ने राजस्थान के राज्यपाल कालराज मिश्र को विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव पर पत्र लिखा है।

वहीँ दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने के लिए केबिनेट द्वारा राज्यपाल कालराज मिश्र को संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव में से विधानसभा में बहुमत परीक्षण के मसौदे को हटा लिया गया है।

सूत्रों की माने तो संशोधित प्रस्ताव में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने के लिए राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थति पर चर्चा और कुछ विधायी कार्य संपन्न कराने को कारण बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में 31 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू हो सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital