अयोध्या में 3 या 5 अगस्त से शुरू होगा राममंदिर निर्माण

अयोध्या में 3 या 5 अगस्त से शुरू होगा राममंदिर निर्माण

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य 3 अगस्त या 5 अगस्त को आरम्भ होगा। आज अयोध्या में रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक संपन्न हुई।

बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि “आज बैठक में राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री जी को 2 तिथियों का सुझाव भेजा गया है- 3 अगस्त और 5 अगस्त, इनमें से जो सुविधाजनक लगेगी उस तिथि को शुभारंभ हो जाएगा।”

वहीँ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मीडिया को दी जानकारी में कहा कि “हमारा स्पष्ट मत है कि समाज जितना धन देगा उतना धन मंदिर निर्माण में खर्च होगा, आज हम गणित नहीं लगा सकते, धार्मिक कार्यों में ऐसा करना भी नहीं चाहिए, भगवान के काम में पैसे की कमी नहीं आएगी।”

चपत राय ने बताया कि “समाज के 10 करोड़ परिवारों से धनसंग्रह करने की चर्चा आज निकली है, इनसे सम्पर्क किया जाएगा। जब धनसंग्रह और बाकी की ड्राइंग पूरी हो जाएंगी, उसके बाद 3 से 3.5 साल में मंदिर के निर्माण का काम पूरा कर दिया जाएगा।”

इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में मौजूद रहे।

इससे पहले बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव और मंदिर ट्रस्ट निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या का दौरा किया था। उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के.के शर्मा भी थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital