रामगंगा नदी पर पुल बनने से आसान होगी कई गांवों के लोगों की जिंदगी, पुल निर्माण को हरी झंडी

रामगंगा नदी पर पुल बनने से आसान होगी कई गांवों के लोगों की जिंदगी, पुल निर्माण को हरी झंडी

बदायूं(विजय श्रीवास्तव)। दातागंज विधानसभा के ग्राम नगरिया खनु व ग्राम लालपुर खादर के बीच में रामगंगा नदी पर बनने वाले पुल के लिए भूमि पूजन आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक राजीव सिंह बब्बू भैया जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में शुक्रवार को वैदिक मंत्रों के बीच रामगंगा नदी बनने वाले पुल का भूमि पूजन किया।

पुल के निर्माण कार्य के लिए विधायक राजीव सिंह बब्बू भैया ने ने हरी झंडी प्रदान की। इस पूजन कार्यक्रम में अपना पूरा समय देते हुए पुल निर्माण कार्य के इंचार्ज जेई से विस्तृत जानकारी ली।

विधायक राजीव सिंह बब्बू भैया रामगंगा के तट के घर ग्राम नगरिया खनु और लालपुर खादर के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग लेकर जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधा और विकास हेतु सभी स्तर पर प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि मैं हृदय से चाहता हूं कि कोई भी क्षेत्रवासी दूसरे प्रदेशों में कार्य हेतु न जाकर उसे यहीं पर अपने क्षेत्र में रोजगार मिले। नौकरी मिले। जिससे वह अपना जीवन खुशी खुशी से व्यतीत करें।

भूति पूजन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक राजीव सिंह को उनकी मेहनत और अथक प्रयास से कुल स्वीकृत हो जाने और निर्माण कार्य शुरू हो जाने पर बधाई दी। गौरतलब है कि पिछले 3 सालों के कार्यकाल में विधायक ने विकास हेतु कई बड़े कार्य अपनी विधानसभा में स्वीकृत कराए हैं। जिससे आम जनता और आसपास के क्षेत्रों को विकास की गति तेजी से मिल सकेगी।

विधायक ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद ग्रामीणों की आस आखिरकार पूरी हो गई कई गांवों के लोगों को पुल की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि इस पुल के बन जाने के बाद लोगों को समय और दूरी की काफी बचत होगी, लोग कम समय में लम्बी दूरी तय कर सकेंगे।

करीब 4681.76 लाख रुपये की लागत से बनने वाला 699.23 मीटर का यह पुल नाबार्ड-25 योजना अन्तर्गत नगरिया खनू लालपुर खादर के मध्य रामगंगा नदी सेतु पहुँच मार्ग, अतिरिक्त पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य सेतु नियम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

ग्रामीण पुल बनाने के लिए काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे पुल के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में परेशानी नही होगी। पुल के बन जाने से कई गांव के लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा इस अवसर पर राणा प्रताप सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह राजीव कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष दातागंज, अरुण कुमार सिंह आदि लोग मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital