CBI के कंधे पर बंदूक रख महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की साजिश: शिवसेना

CBI के कंधे पर बंदूक रख महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की साजिश: शिवसेना

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में सीबीआई द्वारा जांच शुरू किये जाने को लेकर शिवसेना ने केंद्र और बिहार सरकार पर सीधा हमला बोला है। पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि सीबीआई के कंधे पर बंदूक रखकर महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की साजिश रची जा रही है।

राउत ने कहा ‘सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कुछ लोग पर्दे के पीछे पटकथा लिख रहे हैं। वो सच छुपाना चाहते हैं इसलिए दबावतंत्र बनाया जा रहा है। CBI के कंधे पर बंदूक रख महाराष्ट्र सरकार को निशाना बनाने की ये साजिश है। ऐसे कितने भी चक्रवयूह आप बनाओ हम भेद कर बाहर आ जाएंगे।’

सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार के डीजीपी के बयान को लेकर शिवसेना नेता ने कहा कि ‘जब मुंबई पुलिस 40-50 दिन की जांच के बाद किसी नतीजे पर आ रही है तब ये डिस्टर्ब करने और कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश हो रही है। इसके पीछे कौन है- बिहार सरकार और बिहार के राजनेता और बिहार के DGP का चरित्र देखिए आप वो सीधे एक पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ता हैं।’

राउत ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा है कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है।

राउत ने कहा कि ‘आदित्य ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत मामले से क्या लेना-देना। ऐसा लगता है कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है।’ उन्होंने कहा कि मामले से आदित्य ठाकरे के तार जोड़ने की साजिश कर रहे लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच की अनुमति मिलने के बाद सीबीआई ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमे फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital