कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ का स्थान बदला, अब जयपुर में होगी रैली!
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की 12 दिसंबर को प्रस्तावित ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ अब नयी दिल्ली के बजाय जयपुर में आयोजित की जायेगी ।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक पार्टी सूत्रों ने बताया, ‘‘12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली महंगाई हटाओ रैली अब जयपुर में आयोजित हो रही है।’’ इस रैली की तैयारियों के लिए पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन इसी शुक्रवार को जयपुर आएंगे।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ती मंहगाई एवं आम लोगों की आवश्यकता की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों में कमी करने में केन्द्र सरकार के विफलता के खिलाफ 12 दिसम्बर को ‘मंहगाई हटाओ रैली’की घोषणा की है। यह रैली पहले दिल्ली के रामलीला मैदान में होनी थी।
सूत्रों की माने तो पार्टी मानकर चल रही है कि पांच राज्यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित हो रही मंहगाई हटाओ रैली का चुनावी राज्यों में बड़ा संदेश जाएगा। यही कारण है कि इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झौंक रही है।
रैली में भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड सहित कई राज्य कांग्रेस इकाइयों को भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। हालांकि कांग्रेस ने अभी आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि रैली का आयोजन दिल्ली की जगह जयपुर में क्यों किया जा रहा है।