कांग्रेस ने ज़ुकरबर्ग को पत्र लिख कर पूछा “आरोपों की जांच के लिए क्या कदम उठाये”
नई दिल्ली। हेट कंटेंट के खिलाफ कार्रवाही न करने के आरोपों से घिरी फेसबुक को लेकर टाइम मैगज़ीन के एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में फेसबुक-बीजेपी लिंक को लेकर नए खवसे किये गए हैं।
वहीँ फेसबुक के साथ मिलीभगत के मुद्दे बीजेपी और केंद्र सरकार पर हनले कर रही कांग्रेस ने फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग को एकबार फिर पत्र लिखकर जबाव तलब किया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, संगठन केसी वेणुगोपाल ने जुकरबर्ग को लिखे पत्र में पूछा है कि फेसबुक ने उनकी ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए कौन से कदम उठाए हैं? कांग्रेस की ओर से आरोपों की जांच की प्रगति जानने के लिए मार्क जुकरबर्ग को लिखा गया यह दूसरा पत्र है।
कांग्रेस ने जुकरबर्ग को पत्र लिखकर उनके मालिकाना हक वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हेट स्पीच रोकने की मांग की गई थी। कांग्रेस ने फेसबुक इंडिया और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच सांठ-गांठ के साक्ष्य भी दिए हैं।
वेणुगोपाल ने अपने पत्र में जुकरबर्ग से मांग की है कि फेसबुक इंडिया के अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच और उठाए गए कदमों की जानकारी सार्वजनिक करें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक बीजेपी नेता के हेट कंटेंट पर फेसबुक ने कोई कार्रवाही नहीं की और न ही उन कंटेंट को हटाया गया।
वॉलस्ट्रीट जनरल इस रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने फेसबुक और बीजेपी पर सीधे हमले बोलते हुए फेसबुक पर नफरत फैलाने वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इस मामले में आईटी मामलो से जुडी संसदीय समिति ने भी फेसबुक के अधिकारीयों को तलब किया है।