कांग्रेस को मई में मिल सकता है नया अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक जारी

कांग्रेस को मई में मिल सकता है नया अध्यक्ष, कार्यसमिति की बैठक जारी

नई दिल्ली। आज हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव मई में कराया जाएगा। फिलहाल पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी इस अध्यक्ष पद का काम संभाल रही हैं।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अर्नब गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।

सूत्रों की माने तो यदि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो पार्टी के अध्यक्ष पद पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ताजपोशी हो सकती है। गहलोत पार्टी के वरिष्ठतम नेता होने के साथ साथ पार्टी के संगठन महासचिव का काम भी देख चुके हैं। उन्हें गांधी परिवार के करीबी नेताओं में से एक माना जाता है।

कांग्रेस कार्यसमिति की आज हो रही बैठक में किसान आंदोलन, अर्नब चैट लीक जैसे मुद्दों पर पार्टी आगे की रणनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना है। अर्नब चैट लीक पर हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर पार्टी की राय देश के समक्ष रखी थी।

माना जा रहा है कि अर्नब चैट लीक मामले में पार्टी कानूनी रास्ते पर भी जा सकती है और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाकर इस मामले की संयुक्त ससदीय समिति से जांच की मांग करने के अलावा कोर्ट का रुख भी कर सकती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital