सिंधिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, बीजेपी का आरोप पथराव भी हुआ

सिंधिया को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, बीजेपी का आरोप पथराव भी हुआ

भोपाल ब्यूरो। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को शुक्रवार शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस समय काले झंडे दिखाए जब वे भोपाल एयरपोर्ट आ रहे थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक सिंधिया जब एयरपोर्ट की तरफ जा रहे थे तो रास्ते में कमला पार्क इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के बीजेपी में जाने पर अपनी नाराज़गी जताते हुए काले झंडे दिखाए और हवा में काले रंग के गुब्बारे भी उड़ाए।

हालाँकि काले झंडे लेकर आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सिंधिया के काफिले में घुसने की कोशिश पर पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने सिंधिया का काफिला निकालने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साइड में ही रोके रखा।

वहीँ दूसरी तरफ इस घटना को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिंधिया की कार पर पथराव किया गया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर पथराव किया गया और जनलेवा हमले की कोशिश की गई।

उन्होंने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो इससे पता चलता है कि राज्य में कानून व्यवस्था कितनी खराब है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कहीं सरकार का बहुमत खोना तो नहीं? उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की। हालाँकि कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर पथराव का दावा करने वाले शिवराज सिंह चौहान किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं कर सके।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और वे बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। वहीँ सिंधिया समर्थक 22 कांग्रेस विधायकों ने भी अपने इस्तीफे का एलान किया है। हालाँकि अभी इन विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किये हैं।

22 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने का खतरा बना हुआ है। सिंधिया के बीजेपी में जाने और उनके समर्थक विधायकों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराज़गी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital