राज्य सभा चुनाव: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में एक सीट और राजस्थान में दो सीटें जीतीं
नई दिल्ली। देश के 8 राज्यों की 19 राज्य सभा सीटों के लिए आज हुए चुनाव के परिणाम आ गए हैं। अब तक सामने आये परिणामो के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो सीटें और राजस्थान में एक सीट पर जीत मिली हैं। वहीँ कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक सीट और राजस्थान में दो सीटों पर जीत मिली है।
आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य सभा की सभी 4 सीटें जीती हैं। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने राज्यसभा सीट पर जीत हासिल की है। झारखंड में दो सीटों पर हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम सामने आ चुके हैं। यहाँ जेएमएम और बीजेपी को एक-एक सीट पर जीत हासिल हुई है। मिजोरम की एक राज्यसभा सीट के लिए हुई वोटिंग में एमएनएफ के उम्मीदवार पु के वनलालवेना को जीत हासिल हुई है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमैर सिंह सोलंकी जीत गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस महासचिव केसी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी दोनों चुनाव जीत गए हैं। यहाँ बीजेपी को एक सीट पर जीत मिली हैं।
गौरतलब है कि 8 राज्यों की 19 राज्य सभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था। इनमे मध्य प्रदेश की 3, गुजरात की 4, राजस्थान की 3, आंध्र प्रदेश की 4, झारखंड की 2 सीटों तथा पूर्वोत्तर के मणिपुर, मेघालय और मिजोरम की एक-एक राज्यसभा सीटों पर वोटिंग हुई। सुबह 9 से शाम चार बजे तक मतदान सम्पन्न हुआ और शाम 5 बजे से मतगणना हुई।
गुजरात में पेंच फंसा:
वहीँ गुजरात में एक विधायक के प्रॉक्सी वोट को लेकर पेंच फंस गया है। गुजरात कांग्रेस ने बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी के वोट को लेकर चुनाव आयोग में एक अर्जी दायर की है। यह अर्जी प्रॉक्सी वोट को लेकर है।
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी अपनी अर्जी में कहा है कि बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी ने प्रॉक्सी वोट डाला था। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सोलंकी अस्पताल में भर्ती थे लेकिन अगर प्रॉक्सी वोट डालना होता है तो चुनाव आयोग को तीन दिन पहले अर्जी देनी पड़ती है। 24 घंटे के अंदर ये नहीं हो सकता है।
वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह चुडासमा के वोट डालने पर भी आपत्ति जताई है। पार्टी का कहना है कि भूपेन्द्र सिंह चुडासमा के चुनाव को हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था. ऐसे में भूपेन्द्र वोट कैसे कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी विधायक निलंबित:
मध्य प्रदेश में राज्य सभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले सपा विधायक राजेश शुक्ला को समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया है। समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला ने मतदान के बाद कहा था कि उन्होंने सुमेर सिंह सोलंकी भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है। क्षेत्र के विकास के लिए वे भाजपा प्रत्याशी के साथ हैं।