उपचुनाव में 15 से ज़्यादा सीटें जीतकर फिर सत्ता में आएंगे: कमलनाथ
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ का दावा है कि मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनो के अंदर होने जा 24 सीटों के लिए उपचुनाव में पार्टी 15 से अधिक सीटें जीतकर एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी।
एक न्यूज़ चैनल को दिए साक्षात्कार में कमलनाथ ने दावा किया कि 24 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार करने में समर्थ नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास 92 विधायक हैं और उपचुनाव में हमे कम से कम 15 सीटें जीतनी होंगी और हम उम्मीद के साथ इससे ज़्यादा सीटें जीतेंगे।उसके बाद 7 अन्य विधायक बसपा(2), सपा(1) और निर्दलीय(4) भी हमारे साथ होंगे।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि वे उन विधायकों के भरोसे में रहे जो दिन में दो तीन बार फोन करके कहते थे कि वे किसी हाल में कहीं और नहीं जाएंगे।
वहीँ ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उन्हें जुलाई में ही पता लग गया था कि सिंधिया बीजेपी के सम्पर्क में हैं। उन्होने कहा कि इस बात को हजम नहीं कर पाए कि वे लोकसभा चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों से उस उम्मीदवार के सामने हार गए जो कभी कांग्रेस का मामूली कार्यकर्त्ता था।
कमलनाथ ने कहा कि सिंधिया और बीजेपी के बीच रिश्तो की जानकारी होने के बावजूद सरकार जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही रहा कि उन्होंने विधायकों पर भरोसा किया।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सिंधिया खेमे वाले 24 विधायकों के इस्तीफे के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी और कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
इससे पहले कांग्रेस के बागी 24 विधायकों को पहले गुरुग्राम और बाद में बेंगलुरु के एक होटल में रखा गया था। कांग्रेस की तरफ से बागी विधायकों से मुलाकात करने की तमाम कोशिशें नाकाम हुईं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पार्टी के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ स्वयं बेंगलुरु गए थे लेकिन उन्हें भी विधायकों से नहीं मिलने दिया गया।