सिंधिया के फोटो बीजेपी के पोस्टरों से गायब, वे कब तक बीजेपी में रहेंगे कोई गारंटी नहीं: बघेल
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रचार के लिए ग्वालियर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी हमला बोला। बघेल शुक्रवार को ग्वालियर में उपचुनाव का प्रचार करने आए थे, लेकिन उनकी सभाओं को प्रशासन की अनुमति नहीं मिली।
एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के एक अदना से कार्यकर्त्ता से चुनाव हारने के बाद सिंधिया का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। उन्हें कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया लेकिन लोकसभा चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बिना पद के रहना रास नहीं आया।
भूपेश बघेल ने कहा कि उधर शिवराज बिना सत्ता के छटपटा रहे थे। इसलिए उन्होंने सिंधिया को मोहरा बनाकर कांग्रेस की सरकार गिरा दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बीजेपी के पोस्टरों से सिंधिया के फोटो गायब हो चुके हैं। उन्हें ग्वालियर में प्रचार भी नहीं करने दिया गया। ऐसे में सिंधिया कितने दिनों तक बीजेपी में रहेंगे ये नहीं कहा जा सकता।
बघेल ने मध्य प्रदेश में हो रहे 28 सीटों के उपचुनाव को लेकर कहा कि यह मध्य प्रदेश की जनता पर थोपा गया चुनाव है। 2018 में जनता ने छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया लेकिन मध्य प्रदेश में बीजेपी ने खरीद फरोख्त करके कांग्रेस की सरकार को गिरा अपनी सरकार बना ली।
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव में जनता बीजेपी को उचित जबाव देगी। उपचुनाव के बाद प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।
भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को प्रोत्साहन दे रही है। वह पूँजीपतियों के फायदे के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और हवाई हड्डों को बेचने के बाद किसानों की जमीन को पूँजीपतियों को सौंपने की तैयारी में है।