उत्तर प्रदेश में अपराधियों और नेताओं के गठजोड़ का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

उत्तर प्रदेश में अपराधियों और नेताओं के गठजोड़ का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों द्वारा किये गए हमले 8 पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद जहाँ प्रदेश सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही हैं वहीँ कांग्रेस ने एलान किया है कि वह प्रदेश में अपराधियों और नेताओं के गठजोड़ का पर्दाफाश करेगी।

गौरतलब है कि कानपुर की घटना में आरोपी विकास दुबे का नाम सामने आने के बाद उसकी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमे वह कुछ नेताओं के साथ दिखाई दे रहा है।

शनिवार को कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस के प्लानिंग और रणनीति ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक की।

इस बैठक में कानपुर में पुलिस कर्मियों पर हुए हमले को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक में शामिल कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को भयाभय बताते हुए राज्य सरकार पर सवाल उठाये।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अराजकता का बोलबाला है। जनता के साथ राज्य की पुलिस भी अब खुद को असुरक्षित समझने लगी है।

उन्होंने कानपूर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि पुलिस टीम पर खुलेआम घात लगाकर हमला करने वालों को सत्तापक्ष का संरक्षण मिला हुआ है। कांग्रेस अपराधियों और नेताओं के गठजोड़ का पर्दाफाश करेगी और अपराधियों को संरक्षण देने वाले सत्ताधारी नेताओं को बेनकाब करेगी।

वहीँ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों को संरक्षण देने वालो के खिलाफ कांग्रेस ऑनलाइन कैंपेन शुरू करेगी। इसके तहत रविवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता फेसबुक लाइव के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जंगलराज की बात रखेंगे।

उन्होंने कहा कि फेसबुक लाइव के ज़रिये कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ता जनता से अपील करेंगे कि उन्हें कानून व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी है तो वे कांग्रेस जिलाध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर अवगत कराएं। जनता से मिली चिट्ठियां प्रदेश के राज्यपाल और मानवाधिकार आयोग को सौंपी जाएंगी।

वर्चुअल बैठक में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला व जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, प्रदीप जैन आदित्य, आरके चौधरी, इमरान मसूद, राजाराम पाल सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भाग लिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital