कांग्रेस संसदीय दल की बैठक: किसान आंदोलन और एमएसपी पर होगी संसद में सरकार की घेराबंदी

नई दिल्ली। 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र के लिए आज कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आयोजित हुई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई संसदीय दल की बैठक में शीतकालीन सत्र के लिए पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।
संसदीय दल की बैठक में के एंटनी, आनंद शर्मा, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, के सी वेणुगोपाल, के सुरेश, रवनीत बिट्टू, जयराम रमेश आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि 29 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर बैठक की गई। हम सत्र में किन-किन विषयों को उठाएंगे इसपर चर्चा हुई। कांग्रेस किसान, MSP व लखीमपुर खीरी की घटना को सत्र में लाएगी। विपक्षी पार्टियों के साथ एकजुट होकर लोगों के मुद्दें सदन में उठाएंगे।
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि हम संसद के शीतकालीन सत्र में महंगाई का मुद्दा उठाएंगे। इसके अलावा कोरोना से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कृषि कानूनों की वापसी के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस न सिर्फ संसद के शीतकालीन सत्र में बल्कि सार्वजनिक मंचों पर भी ‘कोरोना प्रबंधन’ का मुद्दा उठाने की योजना बना रही है। इस मामले में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोरोना पीड़ितों को मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं।