विदिशा के कांग्रेस विधायक के घर पर तोड़फोड़ के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव के घर पर की गई तोड़फोड़ को लेकर आज कांग्रेस के बड़े नेता विदिशा में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
गौरतलब है कि विदिशा से कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी के बाद उनके घर पर कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। कांग्रेस विधायक भार्गव ने यह टिप्पणी यूपीए कार्यकाल के दौरान पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर स्मृति ईरानी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजने के संदर्भ में की थी।
स्मृति ईरानी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर विदिशा में भार्गव से विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले बीजेपी नेता मुकेश टंडन ने गुरुवार को इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई थी।
कांग्रेस विधायक का आरोप है कि यह तोड़फोड़ बीजेपी कार्यकर्तों द्वारा की गई है। भार्गव का आरोप है कि गुरुवार देर शाम बीजेपी कार्यकर्ता कथित तौर पर भार्गव के घर और फैक्ट्री परिसर के अंदर घुस गए। भार्गव का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस दौरान खिड़कियों और कारों को तोड़ दिया।
पुलिस द्वारा कार्रवाही न किये जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी नाराज़गी जताई है। खुद विधायक शशांक भार्गव ने कहा है कि यदि उनके आवास पर हुए हमले को लेकर कार्रवाही नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल करेंगे। वहीँ आज कांग्रेस के कई कद्दावर नेता और विधायक भी विदिशा पहुँच रहे हैं।