पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस करेगी हल्ला बोल

नई दिल्ली। देश में पिछले 20 दिनों तक लगातार बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर सरकार की तरफ से कोई ऐसा बयान नहीं आया है, जिससे लगे कि जल्द ही लोगों को बढ़ी हुई कीमतों से कुछ राहत मिलेगी। वहीँ कांग्रेस ने पेट्रोल -डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर 29 जून से देशभर में प्रदर्शन करने का एलान किया है।
तेल की बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कांग्रेस 29 जून से लेकर पांच दिनों तक देश के हर ब्लॉक में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ईंधन मूल्य वृद्धि के खिलाफ सोमवार को भी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 तक केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि इन विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य ईंधन मूल्य वृद्धि के कारण जनता को हो रही परेशानी को सामने लाना और भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों की कलई खोलना भी है।
वेणुगोपाल ने कहा कि मोटर ईंधन की कीमत पिछले 21 दिनों से बढ़ रही है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। इससे आम जनता पर अनावश्यक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ाकर भारी धनराशि की वसूली की है।
गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बढ़ोत्तरी के बाद डील की कीमतें पेट्रोल से ऊपर पहुँच गई हैं। वहीँ पेट्रोल डीजल के भाव पिछले 70 साल के रिकॉर्ड स्तर पर हो गए हैं।
बीते 21 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में जहां 9.12 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, वहीं डीजल की कीमतों में 11 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है।