सिंधिया के गढ़ में घुसकर जबाव देने की तैयारी में कांग्रेस

सिंधिया के गढ़ में घुसकर जबाव देने की तैयारी में कांग्रेस

भोपाल ब्यूरो। ग्वालियर चंबल के इलाके में बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करने के बीजेपी के दावे के खिलाफ कांग्रेस बड़ा जबाव देने की तैयारी कर रही है। इसी कवायद के तहत 26 अगस्त को कांग्रेस के कई कद्दावर नेता ग्वालियर पहुंच रहे हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी का दावा है कि उसने 76 हज़ार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल किया है। कांग्रेस ने बीजेपी के दावे को बड़ा झूठ बताया है। कांग्रेस का कहना है कि वह जल्द हकीकत को जनता के समक्ष रखेगी और बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करेगी।

26 अगस्त को कांग्रेस के कई कद्दावर नेता ग्वालियर पहुंच रहे हैं और प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जनता के समक्ष कई मुद्दों पर खुलासे करेंगे। इस प्रेस कांफ्रेंस में ग्वालियर चंबल संभाग इलाके के नेता गोविंद सिंह, अशोक सिंह, रामनिवास रावत, लाखन सिंह यादव, के पी सिंह के साथ सज्जन सिंह वर्मा, एमपी प्रजापति सहित दूसरे कई बड़े नेता शामिल होंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के सदस्यता अभियान की जल्द पोल खुल जायेगी और हकीकत जनता के सामने आ जाएगी। इसके लिए पार्टी ऑडियो, वीडियो और आंकड़ों को जनता के समक्ष रखेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital