कमलनाथ की चुनौती: मैं जाऊंगा प्रचार करने, कौन रोकेगा मुझे ?

कमलनाथ की चुनौती: मैं जाऊंगा प्रचार करने, कौन रोकेगा मुझे ?

भोपाल ब्यूरो। चुनाव आयोग द्वारा स्टार प्रचारक का स्टेटस रद्द किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कमलनाथ ने कहा कि मैं चुनाव प्रचार करने जाऊँगा, मुझे मेरा काम करने से कोई नहीं रोक सकता।

इससे पहले चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्यवाही पर कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। कमलनाथ ने कहा कि “ये मेरी आवाज को दबाने का प्रयास है। अब जनता फैसला करेगी। यह कांग्रेस की आवाज को कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। जनता सच्चाई का साथ देगी।

वहीँ चुनाव आयोग की कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए अब प्रचार का काम अंतिम दौर में हैं और सिर्फ प्रचार के लिए दो दिन ही बचे है। उपचुनाव के लिए सभी 28 विधानसभाओं में प्रचार का काम एक नवंबर को शाम को समाप्त हो जाएगा।

ऐसे में समय की सीमित अवधि और अंतिम दिनों के प्रचार के महत्व को देखते हुए कांग्रेस कल ही सुप्रीमकोर्ट में इस मामले की सुनवाई की कोशिश करेगी। जिससे प्रचार दो दिनों में कमलनाथ अधिक से अधिक जनसभाओं को संबोधित कर सकें।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव प्रचार के अंतिम दो दिनों में कमलनाथ की कई सभाएं और रोड शो हैं। ऐसे में पार्टी की जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने की कोशिश करेगी। फ़िलहाल देखना है कि कल सुप्रीमकोर्ट में कांग्रेस की तरफ से पेश होने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का क्या रुख रहता है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती का काम 10 नवंबर को होगा। उसी दिन चुनाव परिणामो का एलान भी किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital