सरकार को संदेश देने के लिए कांग्रेस शासित सभी राज्यों की विधानसभा में पेश होंगे प्रस्ताव
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा में नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पास होने के बाद अब कांग्रेस अपनी सत्ता वाले अन्य प्रदेशो मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की विधानसभा में भी प्रस्ताव पेश करेगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि पंजाब के बाद, हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने के बारे में सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम साफ संदेशा देना चाहते हैं कि सरकार इस कानून पर पुनर्विचार करे. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है।
गौरतलब है कि पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। हाल ही में पंजाब विधानसभा में नागरिकता कानून, एनपीआर और एनसीआर के खिलाफ प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा गया है।
वहीँ इससे पहले केरल सरकार भी विधानसभा में पास किये गए प्रस्ताव को केंद्र के पास भेज चुकी है। इसके अलावा केरल सरकार सीएए के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुकी है। वहीँ पंजाब सरकार ने भी सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करने का एलान किया है।