सिंधिया के गढ़ वाली 16 सीटों पर कांग्रेस का महाप्लान, ग्वालियर से होगा चुनाव का संचालन
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में होने जा रहे 24 सीटों के उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर-चंबल के इलाके वाली 16 सीटें जीतने के लिए महाप्लान बनाया है।
उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सिंधिया के गढ़ में चित करने के लिए कांग्रेस अपना चुनाव कार्यालय ग्वालियर में बनाने जा रही है। पूरे उपचुनाव का संचालन यहीं से होगा और स्वयं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ उपचुनाव होने तक ग्वालियर में ही रहेंगे।
इतना ही नहीं ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटों पर बीजेपी को पटखनी देने के लिए ख़ास रणनीति तैयार की जा रही है। वहीँ पार्टी सूत्रों की माने तो उपचुनाव की 24 सीटों के लिए कांग्रेस एक नहीं बल्कि दो मुख्यालय बनाने पर विचार कर रही है। इनमे एक मुख्यालय ग्वालियर में होगा तो दूसरा इंदौर में होगा।
सूत्रों के मुताबिक सिंधिया के गढ़ वाली 16 सीटों हर विधानसभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी ने पहले ही विधानसभाओं की ज़िम्मेदारी कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस नेताओं को सौंप दी है। वहीँ प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस नेता प्रतिदिन प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करें शिवराज सरकार के 15 साल के कार्यकाल की असफलताओं को सामने रखेंगे।
यह पूछे जाने पर कि उपचुनाव में कांग्रेस दो मुख्यालयों को कैसे संभालेगी? इसके जबाव में सूत्रों ने कहा कि ग्वालियर में कमलनाथ ज़िम्मेदारी संभालेंगे तो इंदौर में दिग्विजय सिंह कैंप करेंगे।
फिलहाल पार्टी यह मानकर चल रही है कि उपचुनाव में बीजेपी को पस्त करने के लिए ग्वालियर-चंबल इलाके की 16 सीटों पर कड़ा चक्रव्यूह तैयार किया जाए और यहीं से बीजेपी की पराजय तय की जाए।
गौरतलब है कि उपचुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए मंगलवार को कांग्रेस नेता कमलनाथ ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बदनावर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित किया था। कल ही कमलनाथ ने अपने भाषण से इरादे जता दिए थे कि बीजेपी उपचुनाव में कांग्रेस को हल्के में न ले।