गड़बड़ी की आशंका के बीच हर बूथ पर नज़र रखने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान

गड़बड़ी की आशंका के बीच हर बूथ पर नज़र रखने के लिए कांग्रेस ने बनाया ये प्लान

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने बूथों पर गड़बड़ी रोकने के लिए बड़ा प्लान बनाया है। पार्टी ने इसके लिए 30 हज़ार बूथ कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी दी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक बूथ मैनेजमेंट में प्रशिक्षित किये गए बूथ कार्यकर्त्ता मतदान पूरा होने तक बूथों पर डंटे रहेंगे। वहीँ अप्रशिक्षित कार्यकर्त्ता घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए बूथों तक भेजेंगे।

सूत्रों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे चुनाव में पार्टी की प्राथमिकता है कि मतदान का प्रतिशत बढे। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मतदाता अपना मतदान करें।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि मतदान का प्रतिशत जितना अधिक बढेगा पार्टी को उतना अधिक फायदा मिलेगा। ऐसे में बूथों पर गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ काम करेगी।

इतना ही नहीं बूथों की मॉनिटरिंग के लिए पार्टी के पूर्व मंत्रियों, विधायकों, पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को ज़िम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा फ़र्ज़ी मतदान रोकने के लिए बूथ पर यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, कांग्रेस सेवादल और महिला कांग्रेस के स्थानीय अध्यक्षों को सौंपी गई है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि हर विधानसभा सीट पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर बूथ पर तैनात कांग्रेस कार्यकर्त्ता कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करेंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कल विधानसभा की 28 सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान होगा। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के परिणाम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। राज्य में 230 सीटों वाली विधानसभा में इस समय बीजेपी के पास 107 विधायक हैं और उसे बहुमत के लिये 9 और सीटों की जरूरत है, जबकि कांग्रेस के पास सदन में 87 विधायक हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital